युवक के हाथ से मोबाइल झपटा

जोधपुर, शहर के शास्त्रीनगर हलके में कॉक्स कुटिर मंदिर के समीप एक युवक के हाथ से बाइक सवार बदमाश मोबाइल झपट कर ले गया। पीड़ित ने शास्त्रीनगर थाने में रिपोर्ट दी है।
शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि जैसलमेर के चांधन निवासी राजूराम पुत्र गोपालराम की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह अपने मोबाइल पर बात करते हुए कॉक्स कुटिर मंदिर के निकट से निकल रहा था। तब पीछे से एक बाइक  पर आए बदमाश ने उसका मोबाइल झपट कर ले गया। पुलिस अब मोबाइल लुटेरे की तलाश मेें लगी है। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले भगत की कोठी रेलवे स्टेशन के समीप भी एक युवक से मोबाइल लूटा गया था।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews