एमबीएम इंजीनियरिंग छात्र से मोबाइल लूटा
जोधपुर,शहर के रातानाडा स्थित जीत अपार्टमेंट के सामने एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज छात्र से बाइक सवार दो बदमाश उसका मोबाइल लूट कर ले गए। युवक स्पेलण्डर बाइक पर सवार थे। पुलिस अब गाड़ी और बदमाशों की पहचान में जुटी है।
यह भी पढ़िए- महिला ने अपने दो बच्चों संग पानी के टांके में कूदकर दी जान
रातानाडा पुलिस थाने में मूलत: आसरलाई जैतारण हाल रातानाडा में रहने वाले नितेश पुत्र मनमोहन देवड़ा ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने हॉस्टल से दिन में एमबीएम कॉलेज की तरफ जा रहा था। वह मोबाइल पर किसी परिचित से बात करते चल रहा था कि जीत अपार्टमेंट के सामने पीछे से आई एक बाइक पर सवार दो बदमाश उसके हाथ से मोबाइल लूट कर ले गए। गाड़ी नम्बर वह नहीं देख पाया।
यहां क्लिक कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews