Doordrishti News Logo

मोबाइल में शार्ट सर्किट से लगी आग, युवती की मौत

जोधपुर,शहर के निकट लूणी तहसील के धुंधाड़ा गांव में एक घर में मोबाइल बैटरी में शार्ट सर्किट के बाद अचानक से आग लग गई। हादसे में एक युवती आग से जल गई जिसकी अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। पिता की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई।

ये भी पढ़ें- संबंधित क्षेत्रों में मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित

लूणी पुलिस ने बताया कि धुंधाड़ा निवासी पन्नालाल पुत्र हापूराम ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमेें बताया कि घर में मोबाइल चार्जिंग में लगा हुआ था। तब उसमें अचानक से शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग को बुझाने का प्रयास करते उसकी पुत्री 22 साल की रुकमणि झुलस गई। तब उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। मगर उसकी मौत हो गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews