जोधपुर,सेंट्रल जेल में निषिद्ध सामग्री का मिलना जारी है। लगातार पुलिस और जेल प्रशासन की तरफ से की जा रही कार्रवाई के बावजूद मोबाइल आदि सामान मिल रहा है। गुरूवार की रात को फिर से जोधपुर जेल में मोबाइल मिले है। इस पर रातानाडा थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है। रातानाडा पुलिस ने बताया कि गुरूवार की रात को जेल का संतरी प्रहरा दे रहा था। तब पिछवाड़े से किसी शख्स ने दो मोबाइल, चार्जर आदि फेंक दिए। बाद में संतरी का पता लगने पर उसने जेल प्रशासन को सूचना दी। मोबाइलों व चार्जर को जब्त कर लिया गया है। जेल प्रशासन की तरफ से अब इसमें केस दर्ज करवाया गया है।
केंद्रीय कारागार में फिर मिले मोबाइल व चार्जर

ByEditor in Chief- RS Thapa
Apr 3, 2021 ##केंद्रीय_कारागृह, ##जेल_प्रशासन, ##जोधपुर, ##रातानाडा_थाना, #केस_दर्ज, #संतरी, #सेंट्रल_जेल