mla-panwar-took-a-meeting-for-inflation-relief-camp

महंगाई राहत कैम्प के लिए विधायक पंवार ने ली बैठक

  • सोमवार से पूरे प्रदेश में शुरू हो रहा है महंगाई राहत कैम्प
  • कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी

जोधपुर,सोमवार 24 अप्रैल से प्रदेश भर में शुरू हो रहे महंगाई राहत कैंप की सफलता के लिए रविवार को शहर विधायक मनीषा पंवार ने कांग्रेसियों की बैठक ली। विधायक पंवार ने जोधपुर विधानसभा क्षेत्र में महंगाई राहत शिविर की शुरुआत को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी उत्तर एवं दक्षिण के पदाधिकारियों,शहर विधानसभा क्षेत्र के पार्षद व पार्षद प्रत्याशियों, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष एवं सभी वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप महंगाई राहत कैंप में अधिक से अधिक आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। योजनाओं का सभी को किस तरह से लाभ मिले इसके लिए सेक्टर एफ स्थित सामुदायिक भवन में बैठक का आयोजन किया गया।

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय संयुक्त परिषद ऑफ एक्शन का स्टेशन पर प्रदर्शन

विधायक पवार ने बताया कि मुख्य मंत्री राहत कैंप योजना का आमजन को लाभ मिले इसके लिए बैठक में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने कहा कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर आमजन को योजनाओं के बारे में बताएं एवं महंगाई राहत कैंप में आकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेशचंद्र जोशी, सलीम खान,पीसीसी सदस्य अनिल टाटिया,संगठन महासचिव ओमकार वर्मा,कुश गहलोत,ब्लॉक अध्यक्ष राम निवास गोदारा,अख्तर खान सिंधी एवं सभी कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews