जोधपुर, शौर्य क्लब व जोधपुर ओलंपिक संघ द्वारा जेएनवीयू ऑफिस के सामने स्वामी विवेकानंद स्मारक स्थल पर रविवार को पौधरोपण व श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में शहर विधायक मनीषा पंवार व नगर निगम दक्षिण के प्रतिपक्ष नेता गणपत सिंह चौहान अतिथि के रूप में शिरकत की। शहर विधायक मनीषा पंवार ने कहा कि पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए हर व्यक्ति को पौधा लगाकर उसकी देखभाल करना जरूरी है। साफ-सफाई व श्रमदान करते हुए पंवार ने कहा कि ऐतिहासिक स्थलों की नियमित रूप से देखभाल करना आवश्यक है। नेता प्रतिपक्ष गणपत सिंह चौहान ने गौरव पथ पर नियमित रूप से स्मारक स्थलों व पेड़ पौधों की देखरेख करने वाले बुजुर्ग लोगों की सराहना की। इस दौरान जोधपुर ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पूनमसिंह शेखावत, शौर्य क्लब के अध्यक्ष वीपी सिंह, सचिव मुकेश सिंह सोलंकी, रेलवे कॉपरेटिव सोसाइटी के सीईओ मनोज कुमार परिहार, सेवानिवृत्त उप अधीक्षक भंवर सिंह, कांग्रेसी नेता वीरेंद्र चौधरी, मंगल सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। लोगों का कहना है कि पूर्व में भी शहीद स्मारक, भगत सिंह, संवित सर्कल, हैफा हीरो मेजर दलपत सिंह सहित आस-पास के स्मारक स्थलों के पास की झाड़ियों को हटाकर साफ सफाई की गई थी।