Doordrishti News Logo

जोधपुर, त्रिपोलिया बाजार मोती चौक व्यापार संघ के आग्रह पर शहर विधायक मनीषा पंवार व वार्ड 35 पार्षद मनीष लोढ़ा ने सम्पूर्ण मार्केट में खराब पड़े बिजली तार, नकारा खम्बो व अनावश्यक झूलती केबलों को व्यस्थित करने का तथा त्रिपोलिया की पोल के नीचे व आसपास फैले तारों को व्यवस्थित करने का न

केवल बीड़ा उठाया बल्कि तुरंत प्रभाव से स्वयं की व डिस्कॉम अधिकारियों की मौजूदगी में ही कार्य का शुभारम्भ कर दिया। इस अवसर पर लियाकत अली रंगरेज, ललित सुराणा, हूकम सिंह टाक, एईएन हरीश देवपाल, एक्सियन संजीव माथुर जेईएन तन्मय भाटी उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक मनीषा पंवार, पार्षद मनीष लोढ़ा, लियाकत अली व डिस्कॉम अधिकारियों ने अंडरग्राउंड केबल का कार्य करने हेतु भी चर्चा की। इस अवसर पर विधायक मनीषा पंवार व पार्षद मनीष लोढ़ा का संघ की ओर से चूंदड़ी औढ़ा कर व माल्यार्पण कर स्वागत किया। सुरक्षा की दृष्टि से मार्केट में चोरी व

किसी भी तरह की वारदात न हो इसलिए सम्पूर्ण मार्केट में सीसी टीवी कैमरे लगवाने की मांग भी की। संघ के परामर्शदाता व पदाधिकारी जयप्रकाश राखेचा, धरमचंद जैन, सुदर्शन लोढ़ा, वीरेंद्र पटवा, दयाल रूपानी, राजेन्द्र खत्री, हितेन भंडारी, प्रेम मालपानी, प्रशांत सिंघवी, विनोद लखारा सहित अनिल लुंकड व कई संघ सदस्य उपस्थित थे।

Related posts: