विधायक अतुल भंसाली व देवेन्द्र जोशी ने की जन सुनवाई

  • उत्तर,दक्षिण नगर निगम में हुई जन सुनवाई
  • प्रकरणों के त्वरित समाधान के दिये निर्देश

जोधपुर,(डीडीन्यूज)। विधायक अतुल भंसाली व देवेन्द्र जोशी ने नगर में की जन सुनवाई। जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली व सूरसागर विधायक देवेन्द जोशी ने गुरुवार को जोधपुर नगर निगम उत्तर-दक्षिण में जन सुनवाई की। दोनों विधायकों ने शहर के नागरिकों की शिकायतें सुनीं।

इसे भी पढ़िए – बोलचाल के बाद सरस पार्लर संचालक से मारपीट

जन सुनवाई में 60 प्रकरण दक्षिण के व 84 प्रकरण उत्तर के अतिक्रमण व पट्टों आदि के प्रकरण प्राप्त हुए। विधायकों ने नागरिकों को अतिक्रमणों,पट्टों इत्यादि से जुड़ी शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों के साथ मिलकर कार्यवाही का आश्वासन दिया।

विधायक अतुल भंसाली ने कहा कि जन सुनवाई हमारे शहर के विकास में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें नागरिकों के मुद्दों को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए। हमें प्रशासन से तुरंत समाधान की अपेक्षा रखनी चाहिए। सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी ने कहा कि हमारी यह संयुक्त पहल दर्शाती है कि विकास की प्रक्रिया में जनता की भागीदारी कितनी महत्वपूर्ण है। हम उम्मीद करते हैं कि प्रशासन भी इस पहल का सम्मान करते हुए कार्यवाही में तेजी लाएगा।

दोनों विधायकों ने स्पष्ट किया कि यह जन सुनवाई सिर्फ एक चर्चा का मंच नहीं,बल्कि विकास कार्यों में हो रही अड़चनों को दूर करने और नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा हेतु एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि प्रशासन में पारदर्शिता लाने और विकास की गति को तेज करने के लिए यह कदम न केवल आवश्यक है,बल्कि समय की मांग भी है।

जन सुनवाई में उपस्थित नागरिकों ने विधायकों के इस कदम की सराहना की और उम्मीद जताई कि उनके द्वारा उठाया गया यह मुद्दा प्रशासनिक ध्यान का केंद्र बनेगा। कई नागरिकों ने बताया कि अब वे भी अपने सुझाव और शिकायतें निर्भीकता से प्रस्तुत कर सकेंगे, जिससे विकास कार्यों में सुधार की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।

दोनो विधायकों ने कहा कि यह जन सुनवाई सप्ताह पर्यन्त चलेगा। उन्होने आमजन से इस अवसर का का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया। शनिवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग जोधपुर में अपराह्न 3 से 5 बजे तक जन सुनवाई होगी।