जोधपुर रेंज पुलिस का मिशन:जीरो टॉलरेंस व न्यूसेंस
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर रेंज पुलिस का मिशन:जीरो टॉलरेंस व न्यूसेंस। जोधपुर रेंज में स्वस्थ एवं नशा मुक्त समाज के संकल्प को साकार करने के लिए व्यापक जन-जागरण अभियान चलाया जा रहा है।
रेंज आईजी राजेश मीना ने बताया कि अब विवाह,जन्मदिन,मृत्यु संस्कार,जागरण या किसी भी सामाजिक आयोजन में अफीम, डोडा-चूरा अथवा अन्य मादक पदार्थ परोसने की कुप्रथा को पूरी तरह समाप्त किया जाएगा। इस प्रकार के आयोजनों पर सघन निगरानी रखी जाएगी और नशीले पदार्थ परोसने पर आयोजकों के खिलाफ सामूहिक रूप से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
IFWJ का राष्ट्रीय अधिवेशन: विभिन्न राज्यों के पत्रकार पहुंचने लगे जोधपुर
जनहित में पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी आयोजन में मनुहार के नाम पर नशीले पदार्थ परोसे जाने की सूचना मिले,तो तुरंत जोधपुर रेंज पुलिस नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन नंबर 0291-2650811 या व्हाट्सएप नंबर 9530441828 पर सूचित करें। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।