जोधपुर, किसान केसरी के नाम से विख्यात किसान नेता बलदेव राम मिर्धा की 132 वीं जयंती रविवार को श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर कई स्थानों पर श्रद्धांजलि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। किसान नेता बलदेव राम मिर्धा की जयंती के अवसर पर बलदेवराम मिर्धा सर्किल पर कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड, जोधपुर डेयरी चेयरमैन रामलाल विश्नोई, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, पूर्व कुलपति गंगाराम जाखड़, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी भूराराम चौधरी, पूर्व पुलिस अधिकारी रामदेव जलवानिया, किसान नेता भेराराम कास्टी, पूर्व विधायक नारायणराम बेड़ा, कांग्रेस नेता आईदान राम सारण, समाजसेवी जसवंत सिंह कच्छवाहा ने श्रद्धांजलि अर्पित की। वीर तेजा छात्रावास वार्डन अशोक चौधरी, पूर्व पुलिस अधिकारी रामचंद्र चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख मुन्नी देवी गोदारा, महापौर कुंती देवड़ा और कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति बीआर चौधरी ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में प्रोफेसर केडी स्वामी, भाजपा नेता अमिता चौधरी व प्रदीप बेनीवाल और कई किसान नेताओं के अलावा कांग्रेस नेताओं व शिक्षाविदों के अलावा जाट समाज के प्रमुख नेताओ ने भी शिरकत की।
किसान केसरी बलदेव राम, मिर्धा की 132वीं जयंती बनाड़ रोड स्थित अखिल भारतीय आदर्श जाट महासभा के प्रधान कार्यालय में श्रद्धा के साथ मनाई गई। जाट महासभा के अध्यक्ष प्रकाश बेनीवाल ने बताया कि स्वर्गीय बलदेव राम मिर्धा जिन्होंने जिंदगी भर अन्याय, शोषण एवं अत्याचार के विरुद्ध किसानों एवं ग्रामीण खेतों के लिए संघर्ष किया उन्हें हम नमन करते हैं। पूर्व जिला परिषद सदस्य आईदान राम जाखड़ व शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष हापूराम चौधरी ने मिर्धा के बारे में कहा कि मिर्धा किसान केसरी, शिक्षा के दूत, समाज सुधारक, सर्वसमाज सामंजस्यकर्ता, किसानों के अग्रदूत हम सबके लिए प्रेरणास्रोत रहे। इस दौरान संग्राम सिंह हिलोड़ी, भवानी सिंह फाड़ाक, बगसाराम, भिंयाराम पोटलिया, विनोद भगासरा, हरफूल गोलिया, रामचंद्र जाट, ओम भंडारी, सरपंच घमण्डाराम, जाखड़, दिनेश जाखड़, चेतन कुमार, डॉ. पुखराज कालीराणा, एडवोकेट एमआर डेलू, अशोक चौधरी, वीरेंद्रसिंह, करण सियाग, लक्ष्मणराम जाजड़ा, जेठाराम मुंडेल, अशोक थलेच, राजेंद्र पोटलिया, कानाराम पोटलिया, बुद्धाराम सियाग, रामचंद्र सारण, रामचंद्र पाराशरिया, पांचा राम धतरवाल, लिखमाराम सारण, भंवरलाल मुंडेल, कंवरलाल पाबड़ा, भंवरलाल गोदारा, रघुवीर सिंह पाराशरिया,बलदेवराम, अजीत डारा, रामनिवास, बलदेवराम दुकतावा, गोविंद पूनिया, सोहनराम, कैप्टन रामनिवास राड़, श्रवणराम बेनीवाल, एडवोकेट सीताराम बेनीवाल, बलदेव राम फिड़ौदा, श्रवणराम थोरी, सुखराम पाराशरिया, एडवोकेट जितेंद्र सहित सैकड़ों जनों ने मिर्धा की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया।