Doordrishti News Logo

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

  • सिर पर स्टूल की चोट से टांके आए
  • स्कूल प्रशासन ने कर दिया अवकाश

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल। शहर की एक सरकारी स्कूल में सोमवार को 11वीं कक्षा के छात्र किसी बात पर झगड़ पड़े। एक छात्र ने सहपाठी छात्र के सिर पर स्टूल मार दिया जिससे छात्र का सिर फट गया। उसके चार पांच टांके आना बताया गया है। घायल छात्र को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इस बारे में पीडि़त छात्र की तरफ से रिपोर्ट दी गई। झगड़े का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। सरदारपुरा पुलिस जांच में जुटी है।

पुलिस ने बताया कि 11वीं कक्षा के एक छात्र की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि उसके साथ पढऩे वाले एक अन्य छात्र ने आपसी बोलचाल के बाद झगड़ा किया और कक्षा कक्ष में रखा एक स्टूल से वार कर दिया जिससे उसके सिर पर चोट लगी। घायल हुए छात्र को बाद में अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना की रिपोर्ट मंगलवार को पुलिस में दी गई।

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

स्कूल की छुट्टी, सोमवार को शिक्षामंत्री थे जोधपुर 
इस घटना के बाद मंगलवार को स्कूल में अवकाश रख दिया गया। किसी तरह की जानकारी मीडिया तक को नहीं दी गई। मारने व पिटने वाला दोनों ही नाबालिग हैं। एक ही जाति के बताए जाते है। सबसे बड़ी बात है कि सोमवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी जोधपुर में ही थे। सरकारी स्कूल में इस तरह की घटना होना चिंता की बात बनी है, जिससे अभिभावकों में डर का वातावरण बनता है।

Related posts: