घर से निकली नाबालिग ट्रेन में मिली,जीआरपी के सुपुर्द
जोधपुर,घर से नाराज होकर निकली एक नाबालिग बच्ची को राजकीय रेलवे पुलिस के माध्यम से उसके परिजनों के सुपुर्द कर रेलवे ने अपने सामाजिक सरोकार का निर्वहन किया है। बच्ची इंदौर की रहने वाली है।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि टीटीआई प्रकाश चौधरी व सीएम कुमावत को ट्रेन 14802, इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस में शुक्रवार को अजमेर से मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन के बीच टिकट चेकिंग के दौरान नाबालिग बच्ची अकेली व बिना टिकट मिली जिसने पूछताछ करने पर बताया कि वह घर से नाराज होकर निकली है इस पर उसे मारवाड़ जंक्शन जीआरपी के सुपुर्द किया। बच्ची के परिजनों से बात कर ली गई है जो उसे लेने के लिए मारवाड़ जंक्शन रवाना हो गए।
ये भी पढ़ें-पहले झारखंड बॉर्डर पर दूसरे ट्रक में लोड हुआ माल,फिर यूपी बॉर्डर पर और भरा डोडा
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
