कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री जयंत चौधरी मंगलवार को जोधपुर आयेंगे

  • खेजड़ली शहीदी मेले में होंगे शामिल
  • केरू शिक्षण संस्थान में करेंगे उद्घाटन

जोधपुर(डीडीन्यूज),कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री जयंत चौधरी मंगलवार को जोधपुर आयेंगे। कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री एवं शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी मंगलवार 2 सितंबर को जोधपुर आयेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम अनुसार चौधरी प्रातः 10.25 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। तत्पश्चात प्रातः 11.30 बजे वे तहसील लूणी के गांव लूणावास भाकर स्थित तेजाजी मंदिर दर्शन के लिए जायेंगे तथा वहां आयोजित मेले में भी शामिल होंगे। दोपहर 1.10 बजे वे गांव खेजड़ली पहुंचकर खेजड़ली शहीदी मेले में भाग लेंगे।

केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर संभाग कार्यालय स्थानांतरित

इसके बाद दोपहर 2.40 बजे वे केरू शिक्षण संस्थान पहुंचकर लाइब्रेरी व प्लांटेशन ड्राइव का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम अनुसार दोपहर 4.15 बजे चौधरी किसान तेजा रामगढ़ी होस्टल जोधपुर पहुंचेंगे और सांसद निधि (MPLADS) अंतर्गत संचालित विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। रात्रि विश्राम जोधपुर में करेंगे। बुधवार, 3 सितंबर को प्रातः 10.55 बजे जयंत चौधरी जोधपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।