मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने किया शहरी सेवा शिविर का अवलोकन
- नगरीय विकास मंत्री ने लाभार्थियों से की बातचीत
- मंत्री के हाथों मिले लंबित पट्टे
- जनहित को सर्वोपरि रखते हुए शिविरों में अधिकतम निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने किया शहरी सेवा शिविर का अवलोकन।सेवा पखवाड़े के अंतर्गत जोधपुर नगर निगम द्वारा आयोजित किए जा रहे शहरी सेवा शिविर-2025 का शनिवार को नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने अवलोकन किया। उन्होंने विभिन्न स्टॉलों पर पहुंचकर अधिकारियों एवं लाभार्थियों से संवाद किया।
खर्रा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविरों में अधिक से अधिक आमजन को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायत एवं प्रकरण का त्वरित निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा की नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो,ताकि योजनाओं का लाभ सीधा आमजन तक पहुँचे।
खर्रा ने सभी अधिकारियों को अपने स्टॉल पर लाभार्थियों को योजनाओं की पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिविरों में आने वाले सभी नागरिकों से संवेदनशीलता और सहयोगपूर्ण व्यवहार किया जाए।
मरुधर एक्सप्रेस 35 दिनों तक तीन घंटे देरी से चलेगी
स्टॉल्स का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
नगरीय विकास मंत्री ने शिविर में लगे सभी स्टॉल्स का अवलोकन किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत,ओसियां विधायक भैराराम सियोल,नगर निगम दक्षिण महापौर वनिता सेठ,राजेंद्र पालीवाल सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने अधिकारियों एवं कार्मिकों को निर्देश दिया कि जन हित से जुड़े प्रत्येक प्रकरण का शिविर में ही निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए।
लाभार्थियों को दी राहत
शिविर में नगरीय विकास मंत्री खर्रा ने लाभार्थियों से संवाद किया और योजनाओं के अंतर्गत उन्हें पट्टे वितरित किए। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित इस प्रकार के शिविर आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान का माध्यम बन रहे हैं और राज्य सरकार की संवेदनशीलता को जमीनी स्तर तक सिद्ध कर रहे हैं।