मिनी ट्रक ने कॉलेज छात्रों को लिया चपेट में, एक छात्र की मौत
दूसरा घायल, सुबह परीक्षा देने कॉलेज जा रहे थे
जोधपुर, शहर के रातानाडा पुलिस थाना क्षेत्र में सर्किट हाउस रोड पर एक हैण्डीक्राफ्ट शो रूम के सामने गुरूवार की सुबह मिनी ट्रक ने बाइक सवार दो कॉलेज छात्रों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई जबकि साथी छात्र घायल हो गया। उसके पैर में फ्रेक्चर होना बताया गया है। पुलिस ने शव को कार्रवाई के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
रातानाडा थानाधिकारी भरत रावत ने बताया कि मूलत: जाखण हाल बीजेएस कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाला कॉलेज छात्र 20 वर्षीय रघुवीर सिंह पुत्र महेंंद्र सिंह एवं रविंद्र सिंह पुत्र खेत सिंह गुरूवार की सुबह परीक्षा देने के लिए जेएनवीयू पुराना परिसर की तरफ जा रहे थे। यह लोग जब सर्किट हाउस रोड एक हैण्डीक्राफ्ट शो रूम के सामने पहुंचे तब एक मिनी ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया। इससे दोनों छात्र उछल कर गिर गए। रघुवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में उसकी मौत हो गई। जबकि साथी रविंद्र सिंह के पैर में फ्रेक्चर हो गया। थानाधिकारी रावत ने बताया कि सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और गाडिय़ों को जब्त कर थाने लाया गया। दुर्घटना के बाद काफी लोगों का जमावड़ा भी हो गया था। परीक्षा आज सुबह साढ़े सात बजे शुरू होनी थी। पुलिस अग्रिम अनुसंधान कर रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews