Doordrishti News Logo

मानसिक विमंदित गृह में अधेड़ की मौत

जोधपुर(डीडीन्यूज),मानसिक विमंदित गृह में अधेड़ की मौत।शहर के आंगणवा स्थित मानसिक विमंदित गृह में भर्ती एक व्यक्ति की तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई। इस बारे में केयर टेकर की तरफ से मंडोर थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई है।

संदिग्ध युवक के पास में मिला गांजा,गिरफ्तार

मंडोर पुलिस ने बताया कि कुड़ी भगतासनी निवासी 46 साल का साहिद परहेज पुत्र सय्यद निसार का मानसिक विमंदित गृह आंगणवा में उपचार चल रहा था। उसकी 28 मई को अचानक से तबीयत बिगडऩे के बाद अस्पताल मेें भर्ती करवाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। इस बारे में प्रकाश मेघवाल की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई।