शराब के नशे में छत से गिरकर अधेड़ की मौत

जोधपुर, शहर के डांगियावास स्थित बिरामी गांव में गुरूवार की रात को छत से गिरने पर एक अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग की कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंप दिया। घटना में मृतक के रिश्तेदार की तरफ से रिपोर्ट दी गई। डांगियावास पुलिस ने बताया कि जोशी मोडियान निवासी मिश्रीलाल पुत्र अणदाराम मेघवाल की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि  मौजा बिरामी निवासी 26 साल के राजूराम रात को घर की छत से शराब के नशे में गिरने पर मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर आज सुबह उसकी मौत हो गई। डांगियावास पुलिस ने इस बारे में मर्ग दर्ज कर अनुसंधान आरंभ किया है। वह मजदूरी करता था।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews