जोधपुर में पारा 11.3 डिग्री पहुंचा, ठंड पकड़ रही जोर
सर्दी का मौसम
जोधपुर,प्रदेश में अब सर्दी धीरे धीरे जोर पकड़ऩे लगी है। जोधपुर में भी पारा गिरने लगा है। इससे ठंड में इजाफा हो रहा है। हालांकि दिन में चटक धूप रहने से सर्दी का अहसास जरूर कम रहता है। मगर सुबह शाम सर्दी का असर तेज बना रहता है। जोधपुर में पारा गिरकर 11.3 डिग्री तक आ पहुंचा है। संभाग में माउंट में पारा 3 डिग्री तक सबसे शीत वाला रहा। कई शहरों में तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ा है। उत्तर भारत से चली सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी। प्रदेश के कुछेक हिस्सों में आज सीजन का घना कोहरा देखने को मिला। ये कोहरा दोपहर 11 बजे तक छाया रहा।
ये भी पढ़ें- डॉ जयकरण चारण महानगर अध्यक्ष व कुलदीप शर्मा बने महानगर मंत्री
प्रदेश में कुछ हिस्सों में बुधवार की सुबह से घना कोहरा छाया रहा। यहां विजिबिलिटी भी बहुत कम रही। इससे हाईवे पर सुबह 10 बजे तक हेडलाइट ऑन करके गाडिय़ां चलानी पड़ी। कोहरे और तेज ठंड के कारण आज लोगों की दिनचर्या में भी बदलाव देखने को मिला। जहां लोग सुबह देरी से अपने घरों से निकले तो वहीं जगह-जगह लोग अलाव जला कर सर्दी से बचने का जतन करते दिखे। सर्दी हवाओं का असर भी बढऩे लगा है।
माउंट में पारा 3 डिग्री,सर्दी में तेजी
अब तक तेज सर्दी की आस देख रहे माउंट आबू के सैलानियों के लिए बुधवार को थोड़ी राहत है। यहां पिछले कई दिनों से तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ था,जो आज गिरकर 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। माउंट आबू के अलावा आज जैसलमेर,बाड़मेर और सिरोही जिले में भी पारा 2 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews