mentally-ill-youth-missing-from-barmer-reached-luni

बाड़मेर से लापता मानसिक बीमार युवक लूणी पहुंचा

परिजन को सुपुर्द

जोधपुर,बाड़मेर जिले से लापता हुआ मानसिक बीमार युवक घूमते हुए जोधपुर के लूणी क्षेत्र में पहुंच गया। यहां सतलाना में एक युवक को वह मिला और पुलिस को जानकारी दी गई। बाद में पुलिस की मदद से युवक को उसके परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। जानकारी के अनुसार लूणी क्षेत्र के सतलाना के राजू नवल ने बताया कि वह कांकाणी से सतलाना अपने घर जा रहा था। तब एक युवक कांकाणी में घूमते हुए दिखाई दिया। जिसे पूछने पर अपने आप को बाड़मेर का होना बताते हुए ट्रेन में जाने की इच्छा जताई।

ये भी पढ़ें- शातिर वाहन चोर को पकड़ा, 33 स्थानों से चुराई गाड़ियां

तब वह राजू ने उसे बाइक पर बैठकर लूणी लेकर आ गया और फिर युवक से नम्बर लेकर परिजनों से बात करने पर पता चला कि यह शख्स आइदानराम है जो मानसिक बीमार रहता हैं और घर से एक सप्ताह पहले बिन बताए निकल गया था। पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दी गई थी। परिजनों ने राजू को आइदान को अपने पास ही बैठाए रखने की बात कहते हुए कहा वे उसे जल्द ही लेने आ रहे हैं। बाद में लूणी पुलिस को इस बारे  में जानकारी दी गई। इस पर लूणी थाने के एसआई हुकमसिंह ने परिजन को बुलाकर बाद में युवक को उन्हें सुपुर्द कर दिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews