जोधपुर,माध्यमिक शिक्षा में कार्यरत शिक्षकों को वैक्सीन लगाने को लेकर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा है।राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के जिला सभा अध्यक्ष सुखराम डारा ने बताया कि मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा में कार्यरत शिक्षकों के वैक्सीन लगाने के लिए संगठन के प्रदेश महामंत्री शंभू सिंह मेड़तिया ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन भेजकर मांग की है कि इस वैश्विक महामारी में शिक्षक कोरोना वॉरियर्स के रूप में अग्रिम पंक्ति में खड़े हैं। इसके बावजूद भी माध्यमिक में कार्यरत सभी शिक्षकों को वैक्सीन नहीं लगी है। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि इस कोरोना महामारी में शिक्षकों को विभिन्न जगह ड्यूटियों पर भी लगाया जा रहा है। इन पर हर वक्त कोरोना जैसी महामारी के बादल मंडरा रहे हैं।
उनके संगठन ने जिला स्तर पर इस समस्या के निस्तारण को लेकर समय-समय पर मांग उठाई लेकिन जिसका निस्तारण आज दिन तक नहीं हो पाया है। शिक्षकों में वैक्सीन नहीं लगने को लेकर भारी आक्रोश है, जिसको लेकर मेड़तिया ने राजस्थान के जन हितेषी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व गोविंद सिंह डोटासरा शिक्षा मंत्री से मांग की है कि शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षक जो कोविड-19 से बचाव के लिए लगने वाले टीके से वंचित हैं, उन शिक्षकों के टीका (वैक्सीन) लगाने के निर्देश करवाएं ताकि इस वैश्विक महामारी में हौसले के साथ अग्रिम पंक्ति में खड़े रहकर हमारे शिक्षक अपने दायित्व को बखूबी निभा सकें।