जोधपुर, अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ ने राज्य कर्मचारियों की विभिन्न मांगों के निस्तारण के लिए जिला कलेक्टर को मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष राजा बाबू बोहरा ने बताया कि मुख्यमंत्री के नाम 21 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया है। ज्ञापन में सरकार द्वारा कर्मचारियों के हितों में 3600 पे ग्रेड का निर्णय के अनुरूप भुगतान के बाद वापिस कटौती के आदेश को निरस्त करने, 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर वर्कचार्ज को नियमित स्थाई करने, सातवे वेतन आयोग लागू कर केंद्र के अनुरूप भत्ते देने, मंत्रालयिक कर्मचारियों को 2400 से 3600 पे ग्रेड करने, राज्य कार्मिकों की मेडिकल कटौती बंद करने, लीवरेज राशि मंहागाई के अनुरूप बढाने, ठेका प्रथा समाप्त करने आदि की मांग की गई है।