ऐतिहासिक स्थलों पर योग करके बनाया यादगार

दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

जोधपुर,ऐतिहासिक स्थलों पर योग करके बनाया यादगार। 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे देश के साथ मारवाड़ में भी विभिन्न साथानो पर सुबह योग के आयोजन हुए। सभी ने इसे अपने अपने अंदाज से योगासन कर मनाया। युवाओं में योगासन को लेकर विशेष क्रेज दिखाई दिया।

मारवाड़ की ऐतिहासिक धरोहरों पर योगासन करके यूथ ने इसे यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।ऐतिहासिक किला मेहरानगढ़ पर योग किया तो किसी ने ऐतिहासिक छतरियों के आगे योग किया।

यह भी पढ़ें – उम्मेद स्टेडियम में हुआ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का जिलास्तरीय आयोजन

इसी प्रकार 10 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में राजस्थान के राष्ट्रीय योग खिलाड़ियों द्वारा प्रस्तुत योगासनों ने आरोग्य का प्रदर्शन किया गया। योग खिलाड़ियों ने जोधपुर के पर्यटक स्थलों पर योग किया। नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट धीरज शर्मा व उनकी पूरी टीम ने योग कर आरोग्य रहने का संदेश दिया। इनकी टीम में जय प्रकाश जोशी,रामनिवास देवासी, महादेव गोदारा,दिनेश गोदारा,लक्ष्य बाना,हर्षित उपध्याय,हरिश चौधरी, बालकिशन,मैत्रेयी, धन्वन्ती,गोविंद और धनपत गोस्वामी शामिल थे।