जोधपुर, वैश्विक महामारी कोरोना के कारण भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 17 अप्रैल से बंद मेहरानगढ़ दुर्ग आगामी 8 जुलाई से पुन: खोला जाएगा। मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के निदेशक करणी सिंह जसोल ने बताया कि सरकारी गाइड लाइन के अनुसार अनलॉक के दौरान विभिन्न होटल्स, गेस्ट हाउस, सरकारी म्यूजियम, व अन्य पर्यटन स्थलों को खोला गया है।

इसी को ध्यान में रखते हुए और गाइड एसोसिएशन, ट्रैवल एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन, गेस्ट हाउस मालिक इत्यादि के अनुरोध और विचार विमर्श के बाद आगामी 8 जुलाई को मेहरानगढ़ खोला जाएगा। इससे न सिर्फ पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों को राहत मिलेगी अपितु छोटे छोटे व्यापारियों को भी पुन: रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

मेहरानगढ़ खुलने पर पर्यटकों के सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है जिसमें ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था रहेगी, सीमित संख्या में ही आगंतुकों को प्रवेश दिया जाएगा, डिजिटल थर्मोमीटर से जांच, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना, समय-समय के अंतराल पर परिसर का सेनेटाइजेशन, व अन्य सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण किया जाएगा।

>>निजी बस-ट्रेक्टर में भीषण टक्कर,मची अफरातफरी