जे 21 सोशियल ग्रुप जोधपुर द्वारा मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन
शिविर में 673 यूनिट रक्तदान हुआ
बालोतरा,जे-21 सोशियल ग्रुप जोधपुर के तत्वावधान में नाकोड़ा तीर्थ पर पौष-दशम के मेले के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में 673 यूनिट रक्तदान किया गया। इस रक्तदान शिविर में पारस ब्लड बैंक, मथुरादास माथुर अस्पताल,उम्मेद अस्पताल,ऐम्स अस्पताल,रोटरी क्लब एवं नाहटा अस्पताल ने सेवाएं देकर सहयोग प्रदान किया।
संयोजक जयंतिलाल पारख व रमेश सालेचा ने बताया कि सुबह नाकोड़ा तीर्थ ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश मूथा, गणपत राज चौधरी, अशोक चोपड़ा, सहित ट्रस्टीगण की उपस्थिति में रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया गया। शिविर के प्रारम्भ से ही एक साथ 15 बेड पर रक्तदान की व्यवस्था में सतत रक्तदान करने वालों का ताँता लगा रहा। ग्रुप अध्यक्ष पवन मेहता व सचिव रक्षित भंसाली ने बताया कि यह जे-21 सोशियल ग्रुप ने भगवान पार्श्व जन्म कल्याणक के उपलक्ष में लगातार 9 वां केम्प का आयोजन करवाया गया। जहां रक्तदाता रक्तदान कर के अन्य जिन्दगी बचाने का कार्य करते हैं।
रक्तदान महादान है, इससे बढकर कोई पुण्य का काम नहीं है। इस शिविर में बालोतरा,पचपदरा,जसोल,जोधपुर,उदयपुर,मुम्बई व अन्य प्रान्तों से आए श्रद्धालुओं ने कैम्प का अवलोकन कर रक्तदान किया। बसत चौपड़ा ने रक्तदान शिविर में सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का मंच संचालन मंजू सिंघवी ने किया। रक्तदान शिविर में प्रमोद चोपड़ा,महेंद्र पारख,जितेन्द्र जैन,गौतम जीरावला,राजेश जीरावाला,जितेन्द्र सांखला, नीलेश भंसाली,जयंतिलाल श्रीमाल प्रेमप्रकाश चौपड़ा,विकास भंसाली, राजेश मण्डोत,राजेन्द्र श्रीमाल,नरेश मेहता सहित सभी महिला सदस्य, कार्यकर्ताओं ने सेवाएं दी। जे 21 की महिला शाखा व बच्चों का भी विशेष सहयोग रहा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews