सुरक्षा सखी को लेकर चिल्ड्रन पार्क में महिलाओं से मिटिंग
- पुलिस की अभिनव पहल
- महिला अपराधों को लेकर किया जागरूक
- पुलिस की सोशल साइटस से जुड़ने के लिए किया प्रोत्साहित
जोधपुर, कमिश्ररेट पुलिस बढ़ते अपराधों विशेष कर महिलाओं एवं बच्चियोंं के साथ होने वाले अपराधों को लेकर विशेष सतर्कता बरत रही है। इसके लिए पुलिस की तरफ एक अभिनव पहल सुरक्षा सखी नाम से चलाई जा रही है। जिसमें सुरक्षा सखियों के साथ समय-समय पर बैठक कर उन्हें अपराधों के प्रति जागरूक किया जा सके।

जिला पश्चिम में पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़ की तरफ से बुधवार को चिल्ड्रन पार्क में सुरक्षा सखियों की बैठक लेकर उन्हें अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। बच्चियों के प्रति होने वाले अपराधों मसलन छेड़छाड़ आदि के बारे में जागरूक किया गया। इसके अलावा उन्हें अपराधों के प्रति जागरूक रहने को कहा गया। सुरक्षा सखियों को पुलिस की सोशल साइटस से जुडऩे के लिए प्रोत्साहित किया और पुलिस अधिकारियों को भी महिलाओं को साइटस से जोडऩे के लिए हिदायत दी गई।
मिटिंग के समय सरदारपुरा थानाधिकारी सोमकरण आदि भी मौजूद थे। पुलिस की इस अभिनव पहल से महिलाओं में अपराधों के प्रति अब जागरूकता भी बढऩे लगी है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
