जोधपुर, 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाने के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिला कलक्टर मदनलाल नेहरा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग की निर्वाचनों एवं मतदाता पंजीकरण के लिए आईटी एप्लीकेशन एवं मोबाइल एप द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने 25 जनवरी 2021 को आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कोविड गाइडलाइन की पालना करने, सोशल मीडिया का व्यापक उपयोग एवं मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने की जानकारी दी। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।