चिकित्सा सचिव ने किया राजकीय नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण
जोधपुर(डीडीन्यूज),चिकित्सा सचिव ने किया राजकीय नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण। प्रमुख चिकित्सा सचिव गायत्री राठौड़ ने मंगलवार को जोधपुर विजिट के दौरान राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय का निरीक्षण किया। प्राचार्य मुकेश तेतरवाल ने महाविद्यालय में संचालित विभिन्न कोर्सेज व गतिविधियों एवं उपलब्ध सुविधाओं के बारे में उन्हें जानकारी दी।
गायत्री राठौर ने गुणवत्ता पूर्ण नर्सिंग शिक्षा हेतु जोर दिया तथा वर्तमान समय की आवश्यकता को देखते हुए नर्सिंग शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न स्पेशलाइज्ड डिप्लोमा,सर्टिफिकेट कोर्सेज शुरू करने के दिशानिर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय में विभिन्न शैक्षणिक पदों के सृजन के लिए प्रस्ताव भेजे जाने के निर्देश दिए।
मई के मैन ऑफ द मंथ तकनीशियन अशोक कुमार सम्मानित
इस दौरान निदेशक अराजपत्रित राकेश शर्मा,सहित संयुक्त निदेशक जॉन जोधपुर डॉ नरेन्द्र सक्सेना, मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. बीएस जोधा,एमडीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।