मावठ ने भिगोया,दिनभर रिमझिम शाम को कड़कती बिजली के साथ तेज बारिश

मौसम हुआ सर्द

जोधपुर,मावठी बारिश ने रविवार को मारवाड़ को पूरी तरह भिगो दिया। अलसुबह से शुरू हुआ रिमझिम बारिश का दौर दोपहर तक चला। शाम पांच बजे फिर काली घटाएं घिरी और तेज कडक़ड़ाती बिजली के बीच जोरदार बारिश हुई। हालांकि बारिश दस मिनट में थम गई। दिनभर चले बारिश के दौर से मौसम सर्द हो गया। रविवार का अवकाश होने और बारिश के बीच लोगों ने मौसम का आनंद घरों में ही लिया।

किसानों के चेहरे खिले,रबी फसल के लिए वरदार मावठ

मावठ की दूसरी बारिश से जोधपुर जिले में किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। रविवार को सुबह से शुरू हुआ बारिश का दौर दोपहर तक रुक रुक कर चलता रहा। रबी सीजन के लिए यह बारिश अमृत के रूप में बताई जा रही। गेहूं और चने जैसी कुछ फसलें जो पिछले दिनों तेज सर्दी और पाले के कारण खतरे में पड़ गई थी उनको भी यह नया जीवनदान देगी।

ये भी पढ़ें- जोरशोर से चलाया जा रहा है भाजपा का नवमतदाता अभियान

बारिश से फसलों को होगा फायदा

जिले के किसानों ने इस मौसम में आए बदलाव पर फीडबैक लिया तो उन्होंने बताया कि सरसों की कुछ फसल जरूर कट गई है जिन्हें नुकसान हो सकता है लेकिन इसके अलावा यह बारिश फसलों को अधिकांश फायदा ही पहुंचाएगी। जोधपुर जिले के अधिकांश क्षेत्रों से ओलावृष्टि के समाचार नहीं मिले हैं यही कारण है कि यह बारिश नुकसान देने की बजाय फायदा पहुंचा कर जाएगी। रविवार को हुई रिमझिम रबी सीजन के लिए मौसम में आए इस बदलाव ने जान फूंकने का काम किया है। बारिश और बादलों के मौसम के बाद जो सर्दी बढ़ेगी वह भी फसलों के लिए फायदेमंद ही साबित होगी।

दिनभर छाए रहें बादल

मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी किया था। जोधपुर में भी यह अलर्ट प्रभावी है। रविवार को सुबह से शुरू हुआ बारिश का दौर शाम तक है रुक रुक कर चलता रहा। शाम को तेज बिजली कड़कती रही और जोर की बारिश हुई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews