पर्यावरण संरक्षण मुहिम के तहत लगाए 251 पौधे

रिपोर्ट – जेपी गोयल

शेरगढ़, शेरगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत जाटी भाण्डू के गुंदियाल नाडी में मातृशक्ति ने उमंग व उत्साह से सघन वृक्षारोपण किया है। इंडियन ट्रस्ट फॉर रूरल हेरिटेज एण्ड डेवलपमेंट बाड़मेर चैप्टर के संयोजक यशोवर्धन शर्मा ने बताया कि इस दौरान एक पौधा-एक व्यक्ति पर्यावरण संरक्षण मुहिम के तहत 251 पौधे लगाए। ग्राम पंचायत जाटी भाण्डू की पूर्व सरपंच धापू देवी की पहल से खेल मैदान में वृक्षारोपण में किया जा रहा है।

मातृशक्ति उमंग और उत्साह

आईटीआरएचटी के सौजन्य से एस्ट्रोनॉट कल्पना चावला बोटैनिकल गार्डन में राजस्थान के राज्य वृक्ष खेजड़ी, राजस्थान के राज्य पुष्प रोहिड़ा, केर, कुमट व जाल के पौधों को विकसित कर मरुस्थलीय पारिस्थितिकी विविधता के संरक्षण के उपाय किए गए हैं। समाजसेवी उदाराम बैरड़ द्वारा 251 छायादार वृक्षों तथा पानी की व्यवस्था की गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

उद्योगपति हरदेव देवासी पाल द्वारा 251 पौधों में नियमित पानी उपलब्ध करवाने के लिए 3000 फीट ड्रिप सिस्टम इंस्टॉलेशन करवाया गया।प्रधानाध्यापिका शशि शर्मा के निर्देशानुसार शारीरिक शिक्षक चंद्रशेखर गोदारा ने बताया कि नारायणपुरी खेल मैदान में 8 लेन का 400 मीटर का ट्रैक व अन्य खेल मैदान परिसर अंतरार्ष्ट्रीय मानकों के अनुसार विकसित किये जायेंगे ताकि ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को बेहतरीन अवसर मिल सकें।

वृक्षारोपण समारोह में पर्यावरणविद डॉ.पीएस जाखड़ ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौर को देखते हुए वृक्षारोपण जलवायु परिवर्तन के दौर में जैव विविधता, पर्यावरण और पारिस्थितिकी संतुलन के साथ ही ऑक्सीजन बैंक में अभिवृद्धि करने में सहायक साबित होगा। शिक्षाविद सुरेंद्र सहारण ने कहा कि पेड़ धरती पर प्रकृति की अनुपम उपहार है। पेड़ हमसे लेते कुछ नहीं देते ही देते हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

इस पुनीत कार्य में पूर्व सरपंच धापू देवी बैरड़, मुकनाराम पूनिया, गोपाराम सांई,भंवराराम साईं, नरसिंहराम पूनिया, दमाराम डऊकिया, गोरधनराम पूनिया, गोरखराम साईं, एलुमनी स्टूडेंट बीजाराम सांई, अध्यापक कैलाश शर्मा, सुनिता शर्मा, सोहनलाल गुर्जर, तेजाराम परिहार, हंसराज पटेल, जितेंद्र चौधरी,पुखराज जाणी, काना राम पटेल सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष मोहन पूनिया ने सभी भामाशाहों, जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों एवं महिला शक्ति का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ये भी पढें –  प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था से स्वरोजगार में बाधाएं-शर्मा