जोधपुर, किसान छात्रसंघ ने छात्र नेता हरेंद्र के नेतृत्व में जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय नए परिसर का गेट बंद कर प्रदर्शन किया उनके प्रमुख मांगे है
1.विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय एवं कला सकाय में नियमित कक्षाएं। अभी सत्र शुरू होने को करीब तीन महीने बीत गये परन्तु अभी तक कोई कक्षाएं सुचारू रूप से शुरू नहीं हो पाई।
2.विश्वविद्यालय में अभी तक कोई शैक्षणिक गतिविधियां शुरू नहीं हुई, जल्द से जल्द शुरू करवाई जाए।जिमनेजियम हॉल ओपन करवाकर इन्डोर गेम शुरू किए जाएं। विश्वविद्यालय के सभी खेल मैदानों की सफाई करवाई जाए। 3.यूजी व पीजी व गर्ल्स छात्रावास में वाईफाई व नये फर्नीचर की व्यवस्था की जाए।
4.जब विश्वविद्यालय की पीजी की सारी फैक्लटी न्यू कैम्पस में हैं परन्तु एम पेड को अलग ओल्ड कैम्पस में क्यों रखा गया? इनको भी न्यू कैंपस में शिफ्ट किया जाए ताकि स्पोर्ट्स के सारे गेम न्यू कैम्पस में शिफ्ट हों। 5 विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं को पहचान पत्र उपलब्ध करवाया जाए। 6. न्यू कैम्पस में कला संकाय के विद्यार्थियों के लिए नये छात्रावास भवन का निर्माण करवाया जाए।
7.छात्राओं के लिए कॉमन रूम में सफाई व बाथरूम की व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू की जाए। 8. बीसीए विभाग में वॉटर कूलर की व्यवस्था की जाए। 9.विज्ञान संकाय के सभी विभाग व कक्षाओं में साफ- सफाई करवाई जाए। 10. कक्षाओं में नये फर्नीचर एवं नये पंखों की व्यवस्था की जाए। 11.बीसीए विभाग में नयी पुस्तकें लाइब्रेरी से अलॉट करवाई जाएं। 12. न्यू कैम्पस में गर्ल्स हॉस्टल पिछले 2 वर्ष से तैयार है परन्तु अभी तक शुरू नहीं किया गया उसे शुरू करवाया जाए। 13. नगर निगम द्वारा विश्वविद्यालय में कट रहे पेड़ – पौधों की कटाई को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाए। इस मौके पर जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार चंचल वर्मा ने पहुंचकर छात्रों से वार्ता कर उनके समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।