Doordrishti News Logo

हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग लाखों का नुकसान

जोधपुर, शहर के निकट बोरानाडा बस स्टेण्ड के पास में एक गली में स्थित हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में सोमवार की तड़क़े चार बजे आग लग गई। आग संभवत: शॉर्ट सर्किट से लगी थी। आग से लाखों का नुकसान होना माना जाता है। पांच दमकलों ने मिलकर आग पर सुबह छह बजे तक काबू पाया। जनहानि की सूचना नहीं है।

मुख्य फायर ऑफिसर जयसिंह चौहान ने बताया कि तड़क़े चार बजे सूचना मिली कि बोरानाडा बस स्टेण्ड के पास आई गली में राघव हैण्डीक्राफ्ट में आग लगी है। इस पर बोरानाडा, बासनी एवं शास्त्रीनगर से एक-एक दमकलों को वहां भेजा गया। आग की तीव्रता ज्यादा होने पर पांच गाडिय़ां रवाना की गई। सुबह छह बजे तक इस आग पर काबू पाया जा सका। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। आग से काफी कच्चा पक्का माल के साथ तैयार हैण्डीक्राफ्ट को नुकसान पहुंचा है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। फैक्ट्री मालिक नरेंद्र ओसवाल है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews