married-two-months-back-now-hanged-himself

दो महिने पहले हुई थी शादी,अब फंदा लगाकर दी जान

जोधपुर,शहर के खारडा रणधीर गांव में रहने वाली एक नवविवाहिता ने अपने ससुराल में फंदा लगाकर जान दे दी। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। उसकी शादी को दो महिने ही हुए थे। मामले में जांच अब एसडीएम की तरफ से की जा रही है। पिता ने मर्ग की रिपोर्ट दी है। एयरपोर्ट थानाधिकारी कैलाश विश्रोई ने बताया कि बिंजवाडियां मथानिया निवासी अर्जुन सिंह पुत्र लाभू सिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी पुत्री पूजा की शादी दो महिने पहले 21 फरवरी को खारडा रणधीर निवासी विक्रम सिंह के साथ की गई थी। 20 अप्रैल की देर शाम को पूजा ने अपने ससुराल में ऊपर कमरे जाकर ओढऩी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

ये भी पढ़ें- सोलर पैनल से 24 प्लेटें चोरी, कारखाने से भी सामान पार

थानाधिकारी केैलाश विश्रोई ने बताया कि पूजा के शव को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। पति खेतीबाड़ी और छुटकर मजदूरी करता है। वक्त घटना घर में उसके सास ससुर आदि मौजूद थे। देर शाम तक वह कमरे से बाहर नहीं आई तो उसके फंदे पर लटके होने का पता लगा। इस बारे में अब जांच एसडीएम अपूर्वा की तरफ से की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews