- पीडि़ता होटल मैनेजमेंट का काम करती थी
- पीडि़ता की फोटो रिश्तेदारों को भेजी
जोधपुर, जिला पूर्व में होटल मैनेजमेंट का काम करने वाली एक युवती को शादी का दबाव बनाने और पांच लाख रूपयों की डिमांड किए जाने पर बदमाश के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। बदमाश ने इंस्टाग्राम से फोटो वीडियो के साथ मोबाइल नंबर लिए और फोन कर धमका रहा है। पीडि़ता को एक रेस्टोरेंट में जबरन बुलाकर अश्लील हरकतें भी की। पीडि़ता की सगाई सप्ताह भर पहले की गई तब फोटोग्राफ्स को रिश्तेदारों में भेज कर बदनाम करने लगा। पीडि़ता की मां की तरफ से पुलिस ने इस बाबत केस दर्ज कर तफ्तीश आरंभ की है।
जिला पूर्व की पुलिस ने बताया कि एक महिला ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके पति का निधन हो रखा है। उसकी सबसे बड़ी बेटी 20 साल की है। जो पहले महामंदिर इलाके में होटल मैनेजमेंट का कार्य करती थी और इंस्टग्राम भी चलाती थी। महामंदिर इलाके में रहने वाला राज धीरेंद्र सिंह ने उसकी पुत्री की इंस्टाग्राम आईडी से फोटो वीडियो लेने के साथ उसकी मोबाइल नंबर हासिल कर लिए। उसकी पुत्री को बाद में वह फोटो वीडियो वायरल करने की धमकियां देने के साथ पांच लाख रूपयों की डिमांड करने लगा।
एक दिन फोटो वीडियो की धमकी से डर कर उसकी पुत्री राजधीरेंद्र सिंह से एक रेस्टोरेंट में मिलने चली गई। तब वहां पर उसने अश्लील हरकतों के साथ फोटो वीडियो के बदले में पांच लाख रूपए मांगे। पीडि़ता की मां ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्री की गत सप्ताह सगाई की गई थी। इसका पता बदमाश राजधीरेंद्र सिंह को लगने पर उसने रूपयों के लिए फिर धमकाया। उसकी पुत्री की फोटो को रिश्तेदारों को भेज दिया। बाद में कुछ रिश्तेदार आरोपी को समझाने के उसके घर पर गए तो वह शादी का दबाव बनाने के साथ पांच लाख मांगे। अन्यथा मंगेतर को फोटो वीडियो भेजने की धमकियां देने लगा। पीडि़ता की मां का आरोप है कि राजधीरेंद्र सिंह उसकी पुत्री को पिछले दो साल से तंग परेशान करता आ रहा है। अभी दो दिन पहले ही रास्ते में उसका हाथ पकड़ कर गलत फब्तियां कसी थी। पुलिस ने अब इसमें लज्जा भंग सहित धमकाने का केस दर्ज किया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews