पहचान के प्रयास, सीसीटीवी कैमरों से पड़ताल
जोधपुर, शहर के चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस थाना क्षेत्र में एम्स-मैरिज पैलेस रोड पर मंगलवार की रात को सूने स्थान पर सड़क़ पर एक युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस आरंभिक तौर पर दुर्घटना बता रही है, मगर उस युवती के साथ एक बाइक सवार युवक भी था, जो अब नदारद है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लड़क़ी को किसी ट्रक ने कुचला है।
पुलिस अब मार्गों पर लगे सीसीटीवी फुटेज से पता लगाने का प्रयास कर रही है। देर रात तक इस युवती की पहचान नहीं हो पाई थी। शव को मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
एसीपी नीरज शर्मा ने बताया कि मंगलवार की रात आठ साढ़े आठ बजे के आस पास सूचना मिली कि श्रीजी मैरिज गार्डन- एम्स रोड पर एक युवती का शव पड़ा है और चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ है। उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
वह किसी युवक के साथ बाइक पर भी थी जो वहां से भाग गया है। आस पास के लोगों से पूछताछ में पता लगा कि किसी ट्रक ने उसे कुचला है। युवती 22- 23 साल की लग रही है। पैरों में स्पोर्टस टाइप के शू पहने हुए है और ग्रे रंग की जींस है। चेहरा बुरी तरह कुचल जाने से पहचान नहीं हो पा रही है।
इसके पास पहचान लायक कोई सामग्री नहीं मिली है। संदेह यह भी है कि बाइक पर शायद उसका परिचित होगा। लड़क़ी का मोबाइल भी वह साथ ले जा सकता है। फिलहाल शव को पहचान के लिए मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।