जोधपुर, शुष्क वन अनुसंधान संस्थान (आफरी), जोधपुर में 14 से 20 सितम्बर तक हिन्दी सत्ताह मनाया जाएगा। कार्यक्रम के प्रारम्भ में आफरी निदेशक एमआर बालोच, भावसे ने आफरी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिन्दी के प्रति कार्य करने की प्रतिज्ञा दिलाई। आफरी के हिन्दी अधिकारी कैलाश चन्द गुप्ता ने बताया कि 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक हिन्दी सप्ताह के आयोजन मे हिंदी टंकण (सामान्य एवं सारांश),हिंदी टिप्पण-आलेखन, राजभाषा बोध प्रतियोगिता एवं स्वरचित कविता पाठ आदि प्रतियोगिताएं रखी गई हैं। समापन समारोह 20 सितंबर को मनाया जाएगा जिसमें प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
ये भी पढें – सूचना केन्द्र परिसर में जनसम्पर्ककर्मियों ने किया पौंधारोपण
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews