कई विपक्षी नेताओं के वक्फ संपत्तियों पर कब्जे-चौधरी

जोधपुर(डीडीन्यूज),कई विपक्षी नेताओं के वक्फ संपत्तियों पर कब्जे-चौधरी। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा है कि कई विपक्षी नेताओं ने वक्फ संपत्तियों पर कब्जे कर रखे हैं और इसीलिए वे इस कानून का विरोध कर रहे हैं।चौधरी सोमवार को शास्त्री सर्कल स्थित स्टील भवन में भाजपा वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के तहत आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे।

इसे भी पढ़िए – एयरफोर्स सार्जेंट की पत्नी ने बाथरूम मेंं खुद को लगाई आग

उन्होंने कहा है कि कई विपक्षी नेताओं ने वक्फ संपत्तियों पर कब्जे कर रखे हैं और इसीलिए वे इस कानून का विरोध कर रहे हैं। जबकि, वास्तविकता ये है कि यह कानून आम गरीब मुस्लिम वर्ग के हित में है। नए कानून से वक्फ बोर्ड की कार्यप्रणाली में तो सुधार होगा ही, साथ ही साथ इससे पारदर्शिता और जवाबदेही भी तय हो सकेगी।

उन्होंने कहा कि नए वक्फ कानून का विरोध कर रही कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तक ने करोड़ों रुपए कीमत की वक्फ संपत्तियों पर कब्जे कर रखे हैं। इसी तरह एआईएमआईएम असदुद्दीन ओवैसी द्वारा भी बड़े पैमाने पर वक्फ संपत्तियों पर कब्जे किए गए हैं। आने वाले दिनों में इन सबका खुलासा होना तय है।

चौधरी ने कहा कि इस अधिनियम को लेकर देश में भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि 1954 में वक्फ एक्ट बना,1995 और 2013 में संशोधन हुए और 2025 में नया अधिनियम लाया गया,ताकि वक्फ संपत्तियों का बेहतर प्रबंधन हो सके। वर्ष 2025 में जो एक्ट बना है इससे नेताओं की जेबों में जा रही वक्फ की आय अब गरीब तबके के मुस्लिम वर्ग के लिए उपयोग में आ सकेगी। मुस्लिम महिलाओं की स्किल डेवलपमेंट के केंद्र शुरू करना हो या अल्पसंख्यकों के बच्चे और बच्चियों की पढ़ाई, हर स्तर पर ऐसे परिवारों की मदद का रास्ता प्रशस्त हो सकता है।

इस दौरान भाजपा के संभाग प्रभारी पूर्व विधायक बिहारीलाल विश्नोई,भाजपा शहर जिलाध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल,देहातजिलाध्यक्ष त्रिभुवनसिंह भाटी,भाजपा नेता घनश्याम वैष्णव,संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया,देहात जिला मंत्री रमेश बिश्नोई,अब्दुल नईम सिलावट,मेहबुब खान नसरानी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।