नावां सिटी स्टेशन पर मंडोर सुपरफास्ट का ठहराव प्रारंभ
- राज्यमंत्री चौधरी ने प्रथम ठहराव पर दिखाई हरी झंडी
- नावां सिटी को जयपुर-दिल्ली से मिली सीधी रेल कनेक्टीविटी
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),नावां सिटी स्टेशन पर मंडोर सुपरफास्ट का ठहराव प्रारंभ। यात्रियों की सुविधा एवं क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे की प्रमुख जोधपुर-दिल्ली- जोधपुर मंडोर सुपरफास्ट ट्रेन का उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल अंतर्गत नावां सिटी रेलवे स्टेशन पर प्रायोगिक आधार पर ठहराव प्रारंभ किया गया है।
जोधपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन संख्या 22996/22995 का यह ठहराव यात्रियों की सुविधा तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों की मांग को ध्यान में रखते हुए दिया गया है,जिससे क्षेत्र की रेल कनेक्टिविटी में सुधार होगा।
नावां सिटी रेलवे स्टेशन पर प्रथम ठहराव के अवसर पर राज्य सरकार के राजस्व उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने मंडोर सुपरफास्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि मंडोर एक्सप्रेस के नावां सिटी स्टेशन पर ठहराव से जयपुर व दिल्ली की ओर स्थानीय यात्रियों की राह आसान होगी और आवागमन सुविधा बढ़ेगी।
रेलवे अस्पताल में नवजात गहन चिकित्सा इकाई प्रारंभ
इस अवसर पर राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी के साथ जोधपुर मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक बीके गौड़,सहायक मंडल इंजीनियर (डेगाना) विनीर शर्मा व जनप्रतिनिधि भूराराम शेषमा उपस्थित थे। इस अवसर पर लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजर का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे जिन्होंने इस ट्रेन के नावां सिटी रेलवे स्टेशन पर ठहराव पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया।
नावां सिटी स्टेशन पर ट्रेन की समय सारणी
ट्रेन संख्या 22996 जोधपुर-दिल्ली प्रतिदिन रात्रि 11.30 बजे आगमन एवं 11.32 बजे प्रस्थान करेंगी।
ट्रेन संख्या 22995 दिल्ली-जोधपुर प्रातः 4.06 बजे आगमन एवं 4:08 बजे प्रस्थान करेंगी। इस ठहराव के पश्चात ट्रेन के अन्य स्टेशनों के ठहराव और संचालन समय में कोई परिवर्तन नही किया गया है।
