Doordrishti News Logo

प्रबन्ध निदेशक ने ली जोधपुर डिस्कॉम की समीक्षा बैठक

  • जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
  • भीषण गर्मी के मद्देनज़र बिजली समस्याओं के त्वरित समाधान के प्रति गंभीर रहें
  • घरेलू कनेक्शनों के लंबित प्रकरणों का करें निस्तारण

जोधपुर,प्रबन्ध निदेशक ने ली जोधपुर डिस्कॉम की समीक्षा बैठक।जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक ने भीषण गर्मी और तपिश के मौजूदा दौर में हर स्तर पर सतर्क,सजग और बिजली समस्याओं के त्वरित समाधान के प्रति गंभीर रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बिजली तंत्र से संबंधित सभी अधिकारी एवं कार्मिक अपनी सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाएं।

यह भी पढ़ें – एमडीएमएच में किया कैंसर का क्रिटिकल आपरेशन

प्रबन्ध निदेशक ने शनिवार को जोधपुर डिस्कॉम के कांफ्रेंस हॉल में वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए।उन्होंने मुख्य रूप से आरडीएस एस कार्यों,लम्बित कृषि कनेक्शनों की स्थिति,घरेलू सेवाओं के कनेक्शन,ट्रांसफॉर्मर्स की उपलब्धता, नियमित/पीडीसी उपभोक्ताओं से राजस्व वसूली,डीसी/पीडीसी कनेक्शनों की स्थिति,एफआरटी संबंधित विषयों,सीसीसी पर दर्ज शिकायतों की स्थिति आदि की समीक्षा की और दिशा-निर्देश दिए।

प्रबन्ध निदेशक ने ग्रीष्मकाल में विद्युत क्षेत्र के लिए आसन्न चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा कि आगामी कुछ दिनों में गर्मी बढ़ने की स्थिति के मद्देनज़र फॉल्ट्स और लोड के बढ़ने की भी संभावना है। ऐसे में लोड बढ़ने और लोड शेडिंग के दौरान कटौती करना आवश्यक हो जाता है। इस स्थिति में उपभोक्ता के प्रति डिस्कॉम की जवाबदेही को ध्यान में रखकर हमारी ओर से उपभोक्ताओं को पूरी संवेदनशीलता के साथ उपयुक्त संतोषजनक जवाब दिया जाना सुनिश्चित करें।

अधिकारी फोन कॉल्स उठाएं,संवेदन शील और संतोषजनक जवाब दें
उन्होंने कहा कि सभी अभियंता और अधिकारी फोन कॉल्स के प्रति गंभीर रहते हुए हर फोन उठाएं और पूरी संवेदनशीलता और शालीनता के साथ संतोषजनक जवाब दें तथा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए समस्या निस्तारण उपभोक्ता को संतुष्ट करें। सभी नियंत्रण कक्ष और हेल्प डेस्क पर भी उपभोक्ताओं को संवेदनशीलता के साथ जवाब मिलना चाहिए। डिस्कॉम को संयम और मर्यादा के साथ इस स्थिति को संभालने के लिए हर समय तैयार रहना होगा।

यह भी पढ़ें – पंजाब चुनाव में भाजपा जोधपुर कार्यकर्ताओं का घरघर प्रचार

जिला प्रशासन से तालमेल आवश्यक
प्रबन्ध निदेशक ने जिला प्रशासन के साथ बेहतर तालमेल बनाए रखने पर जोर देते हुए कहा कि जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को पॉवर कट आदि की जानकारी पूर्व में ही देना सुनिश्चित करें ताकि वे अपने स्तर पर भी आमजन से संवाद स्थापित कर उन्हें संतोषजनक उत्तर दे सकें। इसी प्रकार जिला कलक्टर के साथ भी सम्पर्क,संवाद एवं समन्वय के निर्देश दिए।

उपयुक्त मात्रा में पॉवर सप्लाई के लिए बनाए रणनीति
प्रबन्ध निदेशक ने निदेशक (तकनीकि)को निर्देशित किया कि ग्रामीण या कृषि उपभोक्ताओं के लिए तकनीकी टीम के साथ बैठकर रणनीति बनाकर उपयुक्त मात्रा में पॉवर सप्लाई देना सुनिश्चित करें। यह भी निर्देश दिए कि लोड शेडिंग के लिए संबंधितों के साथ चर्चा करें और इसके लिए उपयुक्त कार्य योजना बनाकर संपादित करें।

प्राथमिकता से दें जल जीवन मिशन कनेक्शन
उन्होंने निदेशक (तकनीकि) को यह निर्देश भी दिए कि लोड मैनेजमेंट करें ताकि एक क्षेत्र विशेष में अधिक पॉवर कट की समस्या न आए। यह भी कहा कि जल जीवन मिशन से संबंधित सभी लंबित बिजली कनेक्शन प्राथमिकता से उपलब्ध करवाएं एवं नियमित रूप से इनकी समीक्षा करें।

यह भी पढ़ें – इंदौर में रखी 2030 का भारत अभियान के तहत मुख्य प्रोजेक्ट्स की नींव

फाईलों के समयबद्ध निस्तारण पर ध्यान दें
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि ऑन लाइन फाइलों के समयोचित निस्तारण एवं निस्तारित फाइलों को डिस्पोज कराया जाना सुनिश्चित करें ताकि फाइल डिस्पोजल टाईम कम किया जा सके।

कुसुम योजना को दे प्राथमिकता
प्रबन्ध निदेशक ने कुसुम योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए और कहा कि इसके लिए प्रेरित किए जाने के प्रयास जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन से संबंधित अधिकारी योजना से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कराएं ताकि पात्र व्यक्ति इस योजना से जुड़कर लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि कुसुम योजना जोधपुर डिस्कॉम के लिए संजीवनी साबित हो सकती है। इससे संबंधित उच्चतम डिमांड को जोधपुर डिस्कॉम अपने ही स्तर पर उपलब्ध करवा पाएगा। डिस्कॉम के स्तर पर पात्र व्यक्ति को सहयोग प्रदान कर इस योजना के क्रियान्वयन पर ध्यान देने आगे आएं।

प्रबन्ध निदेशक ने बिजली कनेक्शन से संबंधित विस्तृत समीक्षा करते हुए सख्त निर्देश दिए कि चौबीस घंटे में घरेलू कनेक्शन देने के लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करें। इसके साथ ही वृतवार टी एण्ड डी क्षतियों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधितों से कहा कि इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए प्रबन्ध निदेशक ने चेतावनी दी कि समुचित कार्यवाही नहीं किए जाने पर संबंधितों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
प्रबंध निदेशक ने बैठक में डिस्कॉम के शिकायत प्रतिक्रिया तंत्र की विस्तार से चर्च कर संबंधितों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

बैठक में यह थे उपस्थित
बैठक में निदेशक (वित्त),सचिव (प्रशासन),अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता),कंपनी सचिव,जोनल मुख्य अभियंता,मुख्य अभियंता, मुख्य लेखा नियंत्रक,अधीक्षण अभियंता सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में वीसी के माध्यम से समस्त फील्ड अधीक्षण अभियंता,अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता भी जुड़े।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026