जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक शुक्रवार को बाड़मेर में करेंगे जनसुनवाई

बालोतरा में लेंगे अधिकारियों की बैठक

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक शुक्रवार को बाड़मेर में करेंगे जनसुनवाई।जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक डॉ.भंवरलाल शुक्रवार 4 जुलाई को बाड़मेर स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय में उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु जनसुनवाई करेंगे। इस दौरान वे प्राप्त शिकायतों को सुनकर यथासंभव तत्काल निराकरण सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देंगे। जनसुनवाई के अवसर पर डिस्कॉम बाड़मेर सर्कल के वरिष्ठ अभियंता एवं लेखा विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। जोधपुर डिस्कॉम बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार मीना ने बताया कि जनसुनवाई कार्यक्रम की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। प्रबंध निदेशक डॉ.भंवरलाल जनसुनवाई के उपरांत वरिष्ठ अभियंताओं व अधिकारियों के साथ सर्कल स्तरीय समीक्षा बैठक को संबोधित करेंगे तथा विभिन्न विद्युत उपभोक्ता सेवाओं की प्रगति एवं समस्याओं की समीक्षा करेंगे।

जोधपुर: डोडा-पोस्त का चूरा जब्त तस्कर गिरफ्तार

इसके पश्चात प्रबंध निदेशक डॉ. भंवरलाल दोपहर बाद 3 बजे बालोतरा में अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी लेंगे,जिसमें विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की गुणवत्ता,उपभोक्ता शिकायत निवारण और अन्य प्रशासनिक विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।