ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

जोधपुर,ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत। शहर के निकट नागौरी बेरा रेलवे फाटक मंडोर क्षेत्र में एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। उसके पिता की तरफ से पुलिस में मर्ग की रिपोर्ट दी गई है।

इसे भी पढ़ें – युवक ने घर में फंदा लगाकर दी जान

पुलिस ने शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया। मंडोर पुलिस ने बताया कि नागौर जिले के भावण्डा स्थित नटों का बास शील गांव हाल नट बस्ती गोकुल की प्याउ निवासी प्रेमाराम पुत्र बींजाराम नट ने मर्ग में रिपोर्ट दी।

इसमें बताया कि उसका पुत्र प्रेमाराम नट नागौरी बेरा रेलवे फाटक पर पटरियां पार कर रहा था,तब अचानक से आई ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। मंडोर पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुुपुर्द किया।