ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

जोधपुर(डीडीन्यूज),ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत। फलोदी से जाम्बा व ननेऊ जाने वाली रोड पर बने अण्डरब्रिज के ऊपर से गुजरने वाली रेल लाइन को मोटर साइकिल से क्रॉस करते समय एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार चैनपुरा हाल ननेऊ वाला रमजान खान (32) पुत्र कासम खान दोपहर में फलोदी से अपने गांव ननेऊ जा रहा था। रास्ते में जाम्बा चौराहा स्थित रेलवे अण्डरब्रिज के पास पहुंचा तो पानी होने से वह जाम्बा चौराहा के निकट रेलवे पटरी को क्रॉस कर गांव की ओर जाने लगा। इतने में पटरी पर पहुंचते ही ट्रेन आ गई और सवारी गाड़ी की चपेट में आने से रमजान खान की मौके पर मौत हो गई।

रविवार की रात बी रोड सरदारपुरा तीन घंटे जाम,श्वान के पिल्लों को चाकू से गोदकर मार डाला

ट्रेन की चपेट में आने के बाद गाड़ी को रोका गया। मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई। शव को ट्रेन में डालकर मलार रेलवे स्टेशन ले जाया गया,जहां उसकी पहचान कर परिजनों को सूचना दी गई। इस संबंध में मृतक के साले इमामदीन ने रिपोर्ट दी है।