Doordrishti News Logo

ईचैपाल के माध्यम से पालड़ी राणावता के ग्रामीणों से संवाद

जोधपुर, जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने ई चैपाल के माध्यम से भोपालगढ की पंचायत समिति पालड़ी राणावता के लोगों से संवाद कर जन समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत में पेयजल, शिक्षा, बिजली, चिकित्सा, सड़क, राजस्व संबंधी समस्याओं के बारे में ग्रामवासियों से बातचीत की। उपखण्ड अधिकारी भोपालगढ जवाहर राम ने प्राप्त प्रकरणों व उन पर की गई कार्यवाही से अवगत करवाया। जिला कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशानुरूप ई गवर्नेस के माध्यम से लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण और बेहतर सर्विस डिलीवरी देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन ने ई-चैपाल जैसे नवाचार प्रारंभ किया है। यह एक ऐसा नवाचार है जिसमें कम समय में अधिकाधिक ग्राम पंचायतों से जुड़कर हम वहां की समस्याओं का समाधान करने के साथ ही राज्य सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों का अधिकाधिक लाभ दिलाना सुनिश्चित कर रहे हैं। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की कि वे जागरूक रहकर राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का पूर्ण लाभ लें व किसी भी प्रकार की समस्या आने पर संबंधित अधिकारियों को अवगत करवाएं। हमारा पूर्ण प्रयास है कि आपके सभी कार्य समय पर पूर्ण हों और राज्य सरकार का सुशासन का संकल्प साकार हो। ग्रामीणों ने बताई समस्याएं, जिला कलेक्टर ने दिए अधिकारियों को निर्देश जिला कलेक्टर ने इस अवसर पर ग्रामीणों को अवगत करवाया कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के पालड़ी राणावता के लिए उप स्वास्थ्य केन्द्र को वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। जल्द ही यहां सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की नियुक्ति भी हो जाएगी। ई-चैपाल के दौरान प्रार्थी देवाराम ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का लाभ न मिलने की जानकारी दी तो जिला कलेक्टर ने जिला रसद अधिकारी बीआर डेलू को निर्देश दिए कि वे पालड़ी राणावता जाकर प्रकरण का निरीक्षण कर पात्रता अनुसार लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार महिला प्रार्थी प्रेम कंवर ने खेत के लिए रास्ता बनवाने की बात पर जिला कलेक्टर ने कहा कि उपखण्ड अधिकारी आवश्यक कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। महिला प्रार्थी की ई-चैपाल में अपनी समस्या रखने पर जिला कलेक्टर ने प्रशंसा करते हुए कहा कि महिलाओं द्वारा अपने हक की बात रखना सुखद है। ग्राम पंचायत की अन्य महिलाएं भी इसी तरह आगे आकर अपनी समस्याएं बताएं व आवश्यक सुझाव दें। प्रार्थी भीमसिंह ने स्वचछ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की राशि प्राप्त नहीं होने की बात कही तो जिला कलेक्टर ने विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वे मामले की जांच कर प्रार्थी को लाभ दिलाएं। इस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ने अवगत करवाया कि ग्राम पंचायत में 565 शौचालयों का निर्माण कर राशि हस्तांतरिक कर दी गई है। शेष प्रकरणों पर भी शीघ्र ही राशि हस्तांतरित करवा दी जाएगी। ग्रामीणों द्वारा ग्राम में पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील के पंवार ने कहा कि इसके लिए अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित करने का प्रयास करेंगे। इसी तरह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तोड़ियाना में भवन की मरम्मत के निर्देश दिए।
समस्त विभागों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों से साझा की जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार ई-चैपाल में पेयजल, विद्युत, शिक्षा सहित समस्त संबंधित विभागों ने ग्रामीणों के राज्य सरकार द्वारा आमजन के हित में संचालित योजनाओं में जानकारी साझा की। जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार ने आमजन के जीवन स्तर को बेहतर बनाने व विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से ही इन कार्यक्रमों व योजनाओं को प्रारंभ किया है जिसका शत प्रतिशत लाभ शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीणों तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डा इन्द्रजीत यादव, एडीएम प्रथम मदनलाल नेहरा, एडीएम द्वितीय मुकेश कुमार कलाल, एडीएम तृतीय अंजुम ताहिर सम्मा, एडीएम सिटी सहित समस्त विभागों के अधिकारियों ने भाग लेकर विचार विमर्श किया।

Related posts:

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026

राजस्थान बालक वर्ग ने स्वर्ण व बालिकाओं ने जीता कांस्य पदक

January 13, 2026

रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन की नववर्ष डायरी का विमोचन

January 13, 2026