शेरगढ़ में विश्व हिन्दू परिषद ने मनाया अखण्ड भारत दिवस

रिपोर्ट – जेपी गोयल

शेरगढ़, ठाकुरजी मन्दिर परिसर में शाम को विश्व हिन्दू परिषद ने संकल्प दिवस के रूप में अखण्ड भारत दिवस मनाया है। इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद प्रखण्ड शेरगढ़ के अध्यक्ष विशनाराम गोयल ने कहा कि 14 अगस्त 1947 को अखण्ड भारत था। 15 अगस्त को 1947 को देश का विभाजन हो गया। भारत विश्व गुरु था। संघर्ष, त्याग और बलिदान देकर भारत को फिर से अखण्ड भारत बनाएं। विश्व हिन्दू परिषद का लक्ष्य है भारत को फिर से अखण्ड भारत बनाएंगे।

संघर्ष त्याग व बलिदान

यह हर राष्ट्र भक्त का स्वप्न है। 15 अगस्त 1947 से पूर्व पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नेपाल, तिब्बत, भूटान, म्यांमार, बर्मा व बांग्लादेश सहित अखण्ड भारत था। गोयल ने कहा कि आरएसएस के सरसंघचालक ने कहा था कि मुश्किल है लेकिन असंभव नहीं है। नरेन्द्र मोदी आरएसएस के एक सामान्य प्रचारक थे। उनके प्रधानमंत्री बनने से विश्व में प्रतिष्ठा बढ़ी है। उन्होंने कश्मीर में धारा 370 हटाई है तथा राम मन्दिर का निर्माण कार्य शुरू करवाया। इस दौरान परिषद के उपाध्यक्ष रामचंद्र टावरी, हड़मतसिंह, खीमाराम परमार, भंवरलाल टावरी, रामचंद्र सैन, भाकरराम खत्री व प्रदीप टावरी भी मौजूद थे।

ये भी पढें – भारत विकास परिषद का 10वा कोविड-19 वैक्सीनेशन शिविर संपन्न

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews