Doordrishti News Logo

आपसी सौहार्द व भाईचारा बनाए रखें – कलेक्टर

जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने जोधपुर वासियों को परशुराम जयंती, ईद व अक्षय तृतीया की बधाई दी

जोधपुर, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने जोधपुर वासियों को 3 मई को मनाई जाने वाली परशुराम जयंती, ईद अक्षय तृतीया (आखातीज) व ईद त्यौहार की बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष यह तीनों पर्व एक साथ एक दिन मनाए जाएंगे, हमें इसे एक अवसर की तरह लेते हुए समाज में एकता व भाईचारे का उदाहरण स्थापित करना चाहिए। जोधपुर अपनायत का शहर है इसलिए सभी नागरिकों से सौहार्दपूर्ण व्यवहार अपेक्षित है।

उन्होंने कहा कि वे आशा करते हैं कि जोधपुर में यह तीनों त्योहारों सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण माहौल से मनाए जाएंगे।जिला कलेक्टर ने सभी जोधपुर वासियों से इस दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह पर विश्वास न करने की अपील की।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: