संभागीय आयुक्त ने एमडीएम अस्पताल जाकर चिकित्सा सुविधाओं की ली जानकारी 

जोधपुर, संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा ने एमडीएम अस्पताल जाकर वहां कि कोविड व नॉन कोविड चिकित्सा व्यवस्थाओं की जानकारी ली। आईएएस व नोडल अधिकारी एमडीएम सोहनलाल शर्मा भी साथ थे। संभागीय आयुक्त ने अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए की गई व्यवस्थाओं व प्रबन्धन, उन्हें दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं व दवाईयों के बारे में पूछा। उन्होंने अस्पताल में दवाईयों की उपलब्धता,ऑक्सीजन सिलेण्डर,आईसीयू बेड,आक्सीजन बैड,वेन्टीलेटर व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने ड्रग वेयर हाउस का भी अवलोकन किया व ड्रग की उपलब्धता की जानकारी ली।
संभागीय आयुक्त ने अस्पताल अधीक्षक डॉ एमके आसेरी से कहा कि किसी प्रकार दिक्कत हो तो प्रशासन को बताएं ताकि समय पर समाधान कराया जा सके। उन्होंने कहा कि पोस्ट कोविड का भी ध्यान रखें। उन्होंने नॉन कोविड चिकित्सा व्यवस्था की भी जानकारी ली। उन्होंने मेडीसन विभागाध्यक्ष डॉ श्यामलाल माथुर व कोविड प्रभारी डॉ विकास राजपुरोहित से भी चर्चा की। अस्पताल अधीक्षक डॉ आसेरी ने बताया कि अस्पताल में अभी 59 कोविड मरीज भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि 40 आईसीयू बैड काम में लिए जा रहे व आवश्यकता होने पर 40 बैड तैयार हैं। 88 वेन्टीलेटर कोविड के लिए हैं, अस्पताल में 1142 बेड में से 927 ऑक्सीजन बेड हैं, दवाईयों की पर्याप्त व्यवस्था है।