Doordrishti News Logo

दो माह से फरार चल रही मुख्य आरोपी युवती गिरफ्तार

-हनी ट्रेप प्रकरण

-अपने सेठ का अपहरण किया था

-पूर्व में 1 नाबालिग सहित कुल 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

जोधपुर,कमिश्ररेट की मथानिया पुलिस ने व्यापारी को हनी ट्रेप में फांस कर फिरौती मांगने एवं अपने सेठ का अपहरण करने के एक प्रकरण में फरार चल रही युवती को दो महिने बाद गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। घटना में एक नाबालिग सहित तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

कहानी कुछ इस तरह निकली,पढ़िए पूरी कथा- रिश्तेदार बहन की फेक आईडी बनाकर अश्लील मैसेज भेजे,तीन युवक गिरफ्तार

थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि गत 18 मार्च को तिंवरी निवासी परिवादी की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया था। इसमें बताया कि वह तिंवरी में व्यापार करता है। उसके घर पर चौखा निवासी एक युवती घरेलु कार्य के लिए रखी हुई थी। युवती ने 16 मार्च को करीब 4 बजे फोन करके कहा सेठजी आज फ्री हो तो चौखा आ जाओ यहां पर मेला लगेगा और आप मंदिर के दर्शन भी कर लेना। मै भी आपको यहां ही मिलूंगी। उसके कहे अनुसार मैं अपनी मोटरसाईकिल लेकर चौखा पहुंचा तब युवती व उसके साथ पहले से 3 लडक़े सूनसान जगह पर खड़े थे। वहां से सभी ने मिलकर मुझे पहाड़ पर सूनसान जगह पर ले जाकर मेरे साथ मारपीट कर कपड़े उतार कर निवस्त्र कर दिया। इतने में युवती ने भी अपने कपड़े उतार दिए और मेरे नग्नावस्था में फोटो और वीडियो बनाकर पैसे की मांग करने लगे।

इन्हें किया गया था गिरफ्तार 
थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि घटना में पहले ओसियां के भीकमकौर हरिओम नगर निवासी सुनील,खाबड़ा खुर्द के हुकमाराम एवं एक नाबालिग को पकड़ा गया था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनकी महिला मित्र की योजना अनुसार तिंवरी के व्यापारी का अपहरण कर अश्लील वीडियो बनाकर रुपए ऐंठने की योजना बनाई थी। इन सभी आरोपियों को बाद में न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया था। प्रकरण में फरार चल रही युवती बिजू उर्फ विजय लक्ष्मी को अब गिरफ्तार किया गया है। उसे भी आज न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। पुलिस की टीम में थानाधिकारी के साथ एसआई राजूराम,हैडकांस्टेबल सुनील कुमार,कांस्टेबल शैतानराम, बाबूलाल आदि शामिल थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ का एप एक बार इंस्टॉल कीजिए हर खबर आपके मोबाइल पर होगी http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews