जोधपुर, महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि पर शहरभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उनकी प्रतिमाओं व तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। सरकारी कार्यालयों में दो मिनट का मौन रख कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में शनिवार को दो मिनट का मौन धारण कार्यक्रम आयोजित किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर एमएल नेहरा ने बताया कि सुबह 11 बजे अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसी तरह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिवार को जोधपुर विकास प्राधिकरण परिसर में सचिव हरबान मीणा सहित सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखते हुए शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि प्रस्तुत की।
जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से सुबह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम निवर्तमान जिलाध्यक्ष सईद अंसारी की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान उत्तर महापौर कुंती देवड़ा सहित समस्त कांग्रेसजनों ने गांधीजी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। भारत सेवा संस्थान में भी सुबह श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वहां कोविड गाइडलाइन के तहत राष्ट्रपिता की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसी तरह महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के कर्मचारियों सहित विद्यार्थियों ने मौन रख कर गांधीजी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौपासनी हाउसिंग बोर्ड दूसरा पुलिया में सीआरसी नोडल स्तर पर शनिवार को आयोजित किया गया। कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए सर्वधर्म प्रार्थनाओं के साथ गांधीजी के पसन्दीदा भजनों की प्रस्तुति दी गई। नोडल प्रभारी एवं प्रधानाचार्य किशोर कुमार परमार ने बताया कि इस अवसर पर गांधीजी का श्रद्धांजलि दी गई।