महादेव मंदिर का भेंटपात्र चोरी, निर्माणाधीन भवन से सामग्री चोरी

जोधपुर,महादेव मंदिर का भेंटपात्र चोरी, निर्माणाधीन भवन से सामग्री चोरी। शहर के सिवांची गेट स्थित महादेव मंदिर में सैंध लगाकर अज्ञात चोर दानपेटी चोरी कर ले गए। जबकि कुड़ी भगतासनी क्षेत्र में निर्माणाधीन भवन से सामग्री चोरी हो गई।खांडा फलसा थाने में दी रिपोर्ट में घांचियों का बास पीपलेश्वर महादेव मंदिर के पास सिवांची गेट क्षेत्र में रहने वाले नितेश पुत्र शिवप्रकाश सोनी ने पुलिस को बताया कि 2-3 अप्रेल की रात्रि के समय अज्ञात व्यक्ति ने पीपलेश्वर महादेव मंदिर में सैंधमारी करके वहां पर लगे भेंटपात्र को उखाड़ कर चोरी कर ले गया। दानपेटी में हजारों रुपए जमा हो रखे थे।

यह भी पढ़ें – पंद्रह साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

दूसरी तरफ कुड़ी भगतासनी पुलिस ने बताया कि हरि एनक्लेव मैन सरदार समंद रोड निवासी राजेश पुत्र पुनाराम गुर्जर ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि शंकर नगर झालामंड में बन रहे उसके निर्माणाधीन मकान से अज्ञात व्यक्ति सीमेंट के कट्टे और अन्य निर्माण सामग्री चुराकर ले गए।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews