महादेव मंदिर प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव आज से शुरू

  • मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया गया है
  • प्रथम दिन भजन तथा चढ़ावे की बोल
  • नागोरी गेट मंदिर से महादेव मंदिर तक कलश यात्रा व संत स्वागत का आयोजन
  • 10 मई को ध्वजा,कलश स्थापना, मूर्ति स्थापना,पूर्णाहुति व महाप्रसादी होगी

जोधपुर,महादेव मंदिर प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव आज से शुरू। क्षत्रिय सरगरा विकास समिति व समस्त सरगरा समाज नागौरी गेट द्वारा शिप हाउस नागोरी गेट महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार कर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज आज गुरुवार से हो रहा है। मीडिया प्रभारी प्यारेलाल सोलंकी ने बताया कि अध्यक्ष गोरधन लाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहनलाल भाटी, सचिव आलोक भाटी,सुरेश सोलंकी, मुकुल सोनगरा,मोहनलाल मोल सहित मंडल सदस्यों ने गणेश मंदिर में गणेश भगवान की पूजा अर्चना की।

यह भी पढें – शहर में सक्रिय वाहन चोरों ने कई जगहों से उड़ाई बाइक

सचिव आलोक भाटी ने बताया कि महोत्सव के प्रथम दिन भजन गायक कमल परमार द्वारा भजन तथा चढ़ावे की बोलियां लगाई जाएगी। गुरुवार शाम को सरगरा समाज के भजन गायक कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी। शुक्रवार को सुबह 8 बजे अंबेडकर चौराहा नागोरी गेट मंदिर से महादेव मंदिर तक कलश यात्रा व संत स्वागत यात्रा का आयोजन होगा। 9 मई को लाभार्थी यजमानों द्वारा हवन होगा। 10 मई को ध्वजा, कलश स्थापना,मूर्ति स्थापना पूर्णाहुति एवं महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews