जादू केवल हाथ की सफाई है, चमत्कार नहीं-गोपाल जादूगर

-राजस्थान संगीत नाटक अकादमी नाटय शिविर

-नाट्य शिविर में बारीकी से जाना जादू कला को

जोधपुर,जादू हाथ की सफ़ाई है, आंखों का भ्रम है,इसे चमत्कार न मानें’अपने इस उद्बोधन के साथ प्रसिद्ध जादूगर गोपाल ने अपने जादू के कारनामे दिखाने शुरू किये,ये दृश्य था राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलदेवनगर का जहां इन दिनों राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के सहयोग से बाल नाट्य प्रशिक्षण शिविर चल रहा है।

यह खबर अवश्य पढ़ें- शहर के एंट्री व एग्जिट प्वाइंट को तीसरी आंख के दायरे में लाने की तैयारियां शुरू

ग्रीष्म कालीन अवकाश में चल रहे बाल नाट्य प्रशिक्षण शिविर संयोजक एवं प्रधानाचार्य मज़ाहिर सुलतान ज़ई ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए रंगमंचीय कला की सहयोगी कलाओं के विशेषज्ञों को आमन्त्रित किया जा रहा है जिससे बच्चों में न केवल हॉबी को विकसित करने का अवसर मिलेगा बल्कि शिक्षा और ज्ञानार्जन में विस्तार होगा। शिविर निर्देशक प्रमोद वैष्णव कहते हैं कि वे सभी कलाएं जो एक नाटक को रोचक बना सकती हैं, इस शिविर में बच्चों को उनसे निरन्तर रूबरू करवाया जा रहा है। विशाल मंच पर चमकती लाइट और संगीत के शोर में प्रदर्शन करने जादूगर गोपाल और इनकी सहयोगी नन्ही जादूगर तानिया ने बगैर तामझाम और बहुत ही निकट से जादू में काम आने वाली चीज़ों के साथ शिविरार्थियों को भी अपने जादू में सम्मिलित किया जिससे बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। जादूगर गोपाल कहते हैं कि लोगों में यह बहुत बड़ा भ्रम है कि जादू चमत्कार है,लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है बल्कि जादू देखने और देखकर समझने की चीज़ है। उन्होने बच्चों से वादा किया कि जो बच्चा जादू सीखना चाहता है वे उसे एक माह का प्रशिक्षण देकर इस कला को सिखाने के लिये तैयार हैं। वरिष्ठ रंग निर्देशक शब्बीर हुसैन ने कहा कि नाट्य प्रशिक्षण में इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चों में नि:सन्देह उत्साह का संचार होता है जो न केवल शिविर समाप्ति तक बल्कि उनके जीवन में भी सार्थक दृष्टिकोण विकसित करने में सहयोगी होंगे।

विचार क्या है? उस पर मंथन किया है भाषा विद ने ,आप भी पढ़िए- विचारवाद का वैचारिक मंथन

जादू प्रदर्शन से पूर्व वृन्दावन वाले भागवत भूषण पण्डित दामोदर भारद्वाज ने संस्कृति को बचाए रखने के मोटिवेशनल प्रवचन दिए। इस अवसर पर शिविरार्थियों के साथ पूर्व जन सम्पर्क उप निदेशक प्रमोद सिंघल,व्याख्याता हनी सोलंकी,दौलत राम झंवर,दिनेश चौधरी,निहार ख़ान, किरण कौर तथा ख़लील ख़ान भी उपस्थित थे।

एक बार एप इंस्टॉल कर लेंगे तो लिंक खोलने की आवश्यकता नही रहेगी खबर का नोटिफिकेशन मिल जाएगा http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews